बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।
78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान हो रहा है। सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
बिहार में 1 बजे तक सबसे अधिक मतदान अररिया में दर्ज किया गया है, चुनाव आयोग ने 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है। 1 बजे तक में 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिसमें पश्चिम चंपारण में 35.81, पूर्वी चंपारण में 34.62, सीतामढ़ी में 35.51 और मधुबनी में 34.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा सुपैल में 35.73, अररिया में 32.79 प्रतिशत, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 37.23, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99, समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कुल मिलाकर बात करे तो 1 बजे तक राज्य में 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Poll Percentage
3rd Phase (1:00 PM)#BiharElections_ThirdPhase pic.twitter.com/9FmdFVu1uF— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) November 7, 2020
तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत राज्य सरकार के 11 मंत्रियों -विजेंद्र प्रसाद यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेंद्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,23,25,780 पुरुष, 1,12,05,378 महिला एवं 894 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 22,019 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे।
आप को बता दे कि तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है।