बिहार में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी का प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टी अपने अपने स्तर पर चुनाव रैली को लेकर तेजी से काम कर रहे है।
वही बीजेपी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजी से तयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर से मिशन बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे।
बिहार में प्रधानमंत्री जी की सारी रैलियां NDA की रैली होगी। वह 12 रैलियां करेंगे। इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम , गया और भागलपुर में रैली करेंगे। 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर वह 1 तारीख को आएंगे- श्री @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/DZm5fe0Zgn
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 16, 2020
वह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के बिहार ट्विटर अकाउंट पर दी गई, खास बात है कि हर मंच पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
2014 के पहले चुनाव के भाषणों में एक दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप, जातिवाद, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा देना, समाज को तोड़ने का प्रयास होता था। @narendramodi जी के आने के बाद देश की राजनीतिक संस्कृति बदली है।
अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है- श्री @JPNadda pic.twitter.com/NDWoXNCfLb
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अक्टूबर को पहली रैली सासाराम, गया और भागलपुर में होगी, जबकि 28 अक्टूब को दूसरी रैली दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी। एक नवंबर को तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में होगी और आखिर रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया और बेतिया में होगी।