सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर आ गए हैं।
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम आज जहां अभिनेत्री रकुलप्रीम सिंह से पूछताछ कर रही है, वहीं इस मामले में अब एनसीबी को बड़ी जानकारी हाथ लगी है।
वही, इस बीच ड्रग्स विवाद में फंसी दीपिका पादुकोण को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक जिस व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं। जिस पर ड्रग्स को लेकर मांग की जाती थी।
खुद दीपिका ने साल 2017 में उस ग्रुप पर ही ड्रग्स की मांग की थी। बताया जा रहा है कि उस ग्रुप पर जया शाह और करिश्मा भी मौजूद थीं। ऐसे में अब दीपिका की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
शनिवार को एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा से तो शु्क्रवार को ही सवाल-जवाब होने हैं। इस बीच अब ये खबर आना कि दीपिका उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं जहां पर ड्रग्स पर चर्चा होती थी।
https://www.instagram.com/p/CCfts4ODHQQ/
ये कई तरह के सवाल पैदा करता है। बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री ना सिर्फ इस विवाद में फंसती दिख रही हैं बल्कि उनका एक्टिव रोल भी सामने आ रहा है। ऐसे में अब एनसीबी भी इस पहलू पर दीपिका से कड़े सवाल पूछ सकती है।
https://www.instagram.com/p/CCTux7_DYG5/
बताया ये भी जा रहा है कि दीपिका से एनसीबी कई तरह के सवाल पूछने वाली है। एक लिस्ट तैयार कर ली गई है और उसी के आधार पर उन से सवाल किए जाएंगे। दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी पूछताछ करने जा रही है। उन्हें भी 26 तारीख का समन दिया गया है।