1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही : पुलिस ने दो अवैध असलहे ,लूट के 25,200 रुपया समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया

भदोही : पुलिस ने दो अवैध असलहे ,लूट के 25,200 रुपया समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भदोही : पुलिस ने दो अवैध असलहे ,लूट के 25,200 रुपया समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया

भदोही में पुलिस ने 5 ऐसे युवको को गिरफ्तार किया हैं। जो अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिए थे। बीते दो नवंबर को शराब कारोबारी के मुनीम से हवाई फायर कर युवको ने डेढ़ लाख रुपया की लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने दो अवैध असलहे ,लूट के 25,200 रुपया समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

कोइरौना थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के मुनीम शेषमणि उपाध्याय से इन बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपया असलहे के बल लूट लिया था भागने के दौरान बदमाशों की एक बाइक मौके पर छूट गई थी।

बाइक के जरिये पुलिस इन बदमाशों तक पहुँच गई हैं। पुलिस ने भदोही और जौनपुर जिले के रहने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं।

 

 

पुलिस ने इनके पास से लूट के 25200 रुपया ,लूट के रुपयों से खरीदी एक बाइक ,दो तमंचा ,एक कार और 6 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने इस मामले में बताया की यह सभी आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए इस तरफ की घटना को अंजाम दिए थे इन सभी को सूचना मिली थी की शराब कारोबारी के मुनीम हमेशा 5 लाख रुपया से ज्यादा रूपये लेकर बाइक से आता जाता है दो नवंबर के दिन इन सभी ने उससे लूट की थी जिस दिन लूट हुई उस दिन मुनीम के पास डेढ़ लाख रुपया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...