1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही- तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत

भदोही- तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भदोही- तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत

भदोही में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि मृतक युवक का पिता घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के बाद ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने भदोही – जौनपुर मार्ग पर सड़क जाम कर दी। पुलिस अधिकारियो समझाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया है।

बता दें कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के घमहापुर बाई पास मार्ग पर बाइक पर जा रहे पिता और पुत्र को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर दी। जिसमे 21 वर्षीय अमन गुप्ता नाम के युवक की मौत हो गई है।

वहीं मृतक युवक का पिता उस हादसे में घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया है।

 

आक्रोशित लोगो ने सड़क पर पत्थर रखकर जाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया जिसके बाद जाम खत्म हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...