1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना काल में ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा बंगाल टी20 चैलेंज कप चैलेंज

कोरोना काल में ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा बंगाल टी20 चैलेंज कप चैलेंज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना काल में ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा बंगाल टी20 चैलेंज कप चैलेंज

कोरोना वायरस की वजह से भारत में पिछले 8 महीने से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। लेकिन अब भारत के सबसे पॉपुलर स्टेडियम में से एक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रिकेट की वापसी की पूरी तैयारी हो गई है।

ईडन गॉर्डन्स के मैदान पर बंगाल टी20 चैलेंज कप खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स में पिछला मैच रणजी ट्रॉफ के सेमीफाइनल में बंगाल और कर्नाटक के बीच इस साल 29 फरवरी से तीन मार्च तक खेला गया था।

24 नवंबर से शुरू होने वाले बंगाल टी20 चैलेंज में इस बार 30 मैच खेले जाएंगे सभी छह टीमें बायो बबल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग में रोजाना डबल हेडर होंगे। इसके अलावा 28 नवंबर से छह दिसंबर तक ट्रिपल हेडर भी होंगे।

टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले आठ दिसंबर को जबकि फाइनल नौ दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कोई नकद पुरस्कार नहीं है।

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा – ” दुर्भाग्यवश छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार खिलाड़ी भी शामिल हैं और अब उन्हें बायो बबल में रखा गया है। “

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...