1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. BCCI अध्यक्ष सौरव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए, ICC के साथ आपात योजनाओं पर की बात

BCCI अध्यक्ष सौरव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए, ICC के साथ आपात योजनाओं पर की बात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
BCCI अध्यक्ष सौरव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए, ICC के साथ आपात योजनाओं पर की बात

इन दिनों दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिेए सभी देश इसके उपाय खोज रहें हैं। इसके चलते दुनियाभर के सभी खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। ऐसे में यह वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। जिसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत पर 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।

कोविड-19 महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी-20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सहित अपने प्रमुख टूर्नामेंट के लिए विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हिस्सा लिया। बताते चले की बढते कोरोना के खतरे को देखते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली कई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीजों के भी रद्द होने के आसार बन रहे हैं।

जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कहा गया, महामारी के कारण विश्व स्तर पर खेलों पर पड़ रहे प्रभाव पर चर्चा की गई, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट की तारीक में बदलाव का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

जिसके बाद सदस्य देशों के प्रतिनिधि ने कहा, यह तब तक नहीं हो सकता जब तक कि कोई सौहार्दपूर्ण हल नहीं निकल जाता। ऐसा हो सकता है कि भारत छह सीरीज खेले और तालिका में शीर्ष पर रहे और इंग्लैंड लॉकडाउन और एफटीपी में व्यस्तता के कारण तीन सीरीज ही खेल पाए। अंकों के वितरण के लिए उचित हल निकालना होगा और यह मामला तकनीकी समिति को सौंपा जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...