{ दीपक कुमार की रिपोर्ट }
बरेली एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कांधे पर स्प्रे मशीन लादकर पूरी पुलिस लाईन में सेनेटाइज किया।
जिसमे हर रूम के बैड पर जाकर किया सेनेटाइज जिसमें कुछ समाजसेवी संस्थाओं भी साथ रही और यह संदेश भी दिया कि अपना काम खुद करें और जो आप से जुड़े हैं उनकी चिंता करो।
इसके अलावा खुद को और जहां आप रहते हो उस जगह को भी सेनेटाइज करो और घर पर जब पहुंचो तो हाथ धो लो।
इसके अलावा उन्होंने यह साबित कर दिया की जनता के साथ-साथ उन्हें अपने विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी चिंता है और अधिकारियों को भी यह संदेश दिया।