(बरेली से दीपक कुमार की रिपोर्ट)
बरेली: आंवला के संग्रामपुर में नव निर्माण घर का छज्जा गिरने से चार लोग दब गए, जिसमें तीन घायल और एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। दअरसल, गांव में एक ग्रामीण ने अपना नया घर बनवाया है जिस पर छत नहीं पड़ी थी, दोपहर के समय जब पीड़ित युवक अपने साथियों के साथ ननिहाल आया था।
तभी अचानक छज्जा खड़े चारों लोगों के ऊपर गिर गया और छज्जा के मलबे में दबकर मौके पर ही एक की मौत हो गई और दो धायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया। सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। मृतक के मामा ने बताया कि, वह पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं और शव को लेकर मृतक के गांव भुता ले जा रहे हैं।