1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. आठ मार्च से लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

आठ मार्च से लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आठ मार्च से लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च महीने में बैंक लगातार औठ दिन तक बंद होने जा रहे हैं। जमा-निकासी, चेक-डीडी, आरटीजीएस, एनईएफटी जैसे काम प्रभावित होंगे। ऐसे में पहले ही तैयार हो जाएं। आठ मार्च से लेकर 15 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें आठ मार्च को रविवार, नौ को हजरत अली का जन्मदिवस, 10 को होली, 11, 12 और 13 को बैंककर्मियों की हड़ताल, 14 को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार है।

बैंक बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है, करोड़ो रुपए के चेक अटक सकते हैं, कर्ज वितरण जैसी विभिन्न सेवाएं प्रभावित रह सकती है। नगद जमा और निकासी का कार्य नहीं हो सकेगा। वहीं, लंबे समय तक बैंक बंद रहने से एटीएम में भी पैसे खत्म हो सकते है।

आगरा में बैंक संघों के संयुक्त मंची (UFBU) के पदाधिकारी अमरदीप कौशिक के मुताबिक इंडियान बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूरी नहीं है। वेतन संशोधन को लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बातचीकत विफल रहने के बाद बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक तीन दिन तक हड़ताल करेंगे।

बैंक यूनियन की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए, बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो, एनपीएस को खत्म किया जाए। पेंशन अपडेशन आदि शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...