बांदा : मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए 38 लोगों की इस बार कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी लोग गैर राज्यों व जनपदों से वापस जनपद लौटकर आए हैं। चौथे संक्रमित युवक के स्वजनों समेत अन्य 66 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है।
बतादें कि, गैर राज्यों व जनपदों से आने वालों लोगों की जहां कमी नहीं है। वहीं उनकी स्क्रीनिंग भी अस्पतालों में कराई जा रही है। क्वारंटाइन सेंटरों के अलावा मेडिकल कॉलेज में ऐसे लोगों को भर्ती कराया जा रहा है। दरअसल, 27 अप्रैल को वहां से बाहर से आने वालों समेत 38 लोगों के सैंपल जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जिनकी बुधवार को रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया है। इसी तरह मंगलवार को चौथे संक्रमित युवक के स्वजनों व रिश्तेदारों समेत मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए 66 लोगों के सैंपल जांच के लिए और भेजे गए हैं।