बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां शादी के 11 माह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय गर्भवती की जहर से मौत हो गई। ससुरालीजन आत्महत्या बता रहे हैं।
मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर केन नदी किनारे पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। हाला की पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बता दे, गुरुवार को मृतका नीलम पति विकास निषाद को खाना देने केन नदी किनारे स्थित खेत गई थी तभी वहीं उसकी हालत बिगड़ गई। पति और अन्य परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मोर्चुरी में मृतका के ससुर रामचरन ने बताया कि, बहू नीलम ने जहर खाकर आत्महत्या की है। घटना की वजह नहीं बता सका। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
जिसके बाद मृतका के पिता रमेश निषाद ने बताया कि, नीलम की शादी पिछले वर्ष 29 मई को हुई थी। ससुराल वाले एक लाख रुपये की मांग लेकर पुत्री को अक्सर मारते-पीटते थे। यह बात पुत्री ने कई बार फोन पर बताई। मृतका के पिता ने नीलम के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, खेत में ही नीलम की पीटकर हत्या की गई।
आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके मुंह में जबरन जहर दिया गया। वह तीन माह की गर्भवती थी। यह भी बताया कि घटना वाले दिन दोपहर 2 बजे नीलम ने फोन पर हत्या की आशंका जताई थी। इसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित है।