1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बागपत: अस्पताल से फरार कोरोना संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागपत: अस्पताल से फरार कोरोना संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बागपत: अस्पताल से फरार कोरोना संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(बागपत से राशिद खान की रिपोर्ट)

आज सुबह जिला अस्पताल (बागपत) के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ को पुलिस ने सरूरपुर गांव से बरामद कर दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया दिया है और पुलिस ने फरार हुए मरीज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है फिलहाल स्वास्थ्य विभाग युवक की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आती है

आपको बता दे कि कल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सरूरपुर गांव के रहने वाले कोरोना के पॉजिटिव युवक के दोस्त विनीत को भी भर्ती कराया गया था और आज सुबह के वक्त जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध युवक अचानक से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया था।

जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोतवाली बागपत पुलिस को दी थी जिसके बाद से ही संदिग्ध मरीज की तलाश में जुटी पुलिस ने शाम के वक्त युवक विनीत को सरूरपुर गांव से ही बरामद कर लिया है और पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...