बदायूं : लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से निकलकर सड़कों पर न आ जाएं इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिले भर में रूटमार्च किया। डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने शहर में पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर निकले। इस दौरान सभी से घरों में रहने की ही अपील की गई।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी दी कि किसी ने भी घरों से बाहर निकलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही देहात क्षेत्र में भी पुलिस ने रूटमार्च कर सभी को लॉकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से हॉट स्पॉट एरिया की निगरानी की गई।