1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबरी विध्वंस: CBI कोर्ट में आज मौजूद नहीं रहेंगी उमा भारती

बाबरी विध्वंस: CBI कोर्ट में आज मौजूद नहीं रहेंगी उमा भारती

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बाबरी विध्वंस: CBI कोर्ट में आज मौजूद नहीं रहेंगी उमा भारती

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में आज 30 सितंबर 2020 दिन को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अयोध्या प्रकरण लखनऊ अपना निर्णय सुनाएंगे. इस दौरान कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती को भी उपस्थित रहना था।

लेकिन अब वह कोर्ट में मौजूद नहीं रह सकेंगी. उमा भारती कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उमा भारती के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उमा भारती ने कहा है कि दिनांक 27/09/2020 की शाम को वन्दे मातरम् कुंज पहुंचने पर जब मुझे कोरोना पॉज़िटिव होने के प्रारम्भिक संकेत पौड़ी जिले के चिकित्सक दल ने दिये तब मैं सबको सतर्क करते हुए तुरंत होम आइसोलेशन में चली गयी।

 

उन्होंने आगे लिखा, अब मैं एम्स ऋषिकेश में उन्ही के देखरेख में हूं. अभी मुझे 17 दिन और इंतज़ार करना होगा। उन्ही के निर्देशानुसार इसमें से अधिकतम समय मुझे एम्स ऋषिकेश में ही रहना होगा. फिर कुछ समय के लिये बाहरी संपर्क करने से पहले होम आयसोलशन करना होगा. उमा भारती कहा है कि आगे की स्थिति की जानकारी दूंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...