{आज़मगढ़ से ग्यानेंद्र की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद आज़मगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक ही कस्बे में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। इसके साथ ही अब ज़िले में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हो गई है। बताया जा रहा है कि जमात से शामिल होकर आज़मगढ़ आए थे पांचो मरीज।
तीन मरीज़ो को डिशचार्ज किया गया है। एक और अन्य युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसको मिनी PGI में भर्ती कराया गया है। सातवीं कोरोना पॉजिटिव महिला का भतीजा है आठवां मरीज।