रिपोर्ट – माया सिंह
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के भिंड से चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है । जहां शहर के बीच में स्थित नेहरू कॉम्पलेक्स में पुलिस ने छापेमारी की तो बंद शटर के अंदर कई लड़के-लड़कियां शर्मनाक स्थिति में पाये गये । हालांकि पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले लेकिन तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने कार्रवाई के समय पुलिस से काफी अमानवीय व्यवहार की । इतना ही नहीं डीएसपी के गनर को मुक्का भी जड़ दिया । गनर पर हाथ उठाने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस ने सुत्रों का हवाला देते हुये बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के बीचो-बीच स्थित नेहरू कॉम्पलेक्स में लड़के – लड़कियों को रंगरेलियां मनाने के लिये किराये पर कमरे दिये जाते हैं । इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने योजना बनाकर धावा बोल दिया , जिससे आपत्तिजनक स्थिति में कपल पकड़े गये ।
डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो कॉम्पलेक्स में शटर बंद था लेकिन शटर हटाने पर शर्मनाक नजारा देखने को मिला । पुलिस को देखते ही कई कपल फरार हो गये लेकिन इनमें से तीन लड़को और दो लड़कोयों को अरेस्ट कर लिया ।
मकान के मालिक अभिषेक ने पुलिस के साथ बदसलूकी करने के साथ ही उत्तेजित होकर मौजूद डीएसपी के गनर को मुक्का मार दिया । अभिषेक कार्रवाई में बाधा डालना चाहता था लेकिन पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया और सभी को थाने लेकर आ गये ।