1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या: इस साल नहीं होगी रामनवमी मेले में धूम

अयोध्या: इस साल नहीं होगी रामनवमी मेले में धूम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अयोध्या: इस साल नहीं होगी रामनवमी मेले में धूम

अयोध्या: दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना का खौफ हर जगह दिखाई पड़ रहा है। इस महामारी से बचाव की हर सम्भव कोशिश जारी है। दअरसल, अयोध्या के मुख्य मेलों में शुमार राम नवमी मेले पर भी ग्रहण लग रहा है। रामनवमी के इस मेले में शामिल होने देश विदेश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या आते हैं।

लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के आवाहन पर किया। साथ ही उन्होंने रामनवमी मेले से परहेज करने का अपील की है। साधु सन्तो ने लोगों से अपील की है कि, इस बार राम भक्त अपने अपने घरों पर ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाएं।

इसी के साथ साधु संतों ने कहा कि, नवरात्र पर अयोध्या ना आए। बता दें कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने लोगो से अपील की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...