1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या: महंत परमहंस दास ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मांगें पूरी न होने पर मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

अयोध्या: महंत परमहंस दास ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मांगें पूरी न होने पर मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अयोध्या: महंत परमहंस दास ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मांगें पूरी न होने पर मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

रामनगरी के महंत परमहंस दास ने अपने जन्मदिन इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

दरअसल उन्होंने अपनी सात मांगे रखी है और इसकी पूरी न होने पर इच्छामृत्यु की मांग रखी है।

ये है उनकी सात मांगे

-जनसंख्या नियंत्रण कानून

-सामान नागरिक संहिता

-भारत को हिन्दू राष्ट्र

-बेटियों की शिक्षा मुफ्त

-गोवंश को राष्ट्र धरोहर

-रामचरित मानस राष्ट्र ग्रन्थ

-योग्यता के आधार पर सभी को नौकरी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब महंत ने ऐसी मांगे रखी हो बल्कि पिछले महीने भी वे इन्हीं मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे।

हालांकि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को पुलिस ने जबरन उठा दिया था। क्योंकि लगातार बिना कुछ खाए पिए आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...