1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केवल 3 दिनों में ही 100 करोड़ के पार हुई अवतार 2 की कमाई, बनाया कीर्तिमान

केवल 3 दिनों में ही 100 करोड़ के पार हुई अवतार 2 की कमाई, बनाया कीर्तिमान

पिछले काफी सालों से दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 का काफी बेसब्री से इंतजार था। बीते शुक्रवार को जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म अवतार 2 को भारत में रिलीज किया गया। रिलीज होने के बाद फिल्म ने केवल 2 दिनों में ही भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। इसके अलावा तीसरे दिन रविवार को भी फिल्म ने तगड़ी कमाई की। पिछले कई हफ्तों से भारत में कमाई के मामले में नंबर एक पर चल रही अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। हालांकि दृश्यम 2 अभी भी कमाई कर रही है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
केवल 3 दिनों में ही 100 करोड़ के पार हुई अवतार 2 की कमाई, बनाया कीर्तिमान
पिछले काफी सालों से दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 का काफी बेसब्री से इंतजार था। बीते शुक्रवार को जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म अवतार 2 को भारत में रिलीज किया गया। रिलीज होने के बाद फिल्म ने केवल 2 दिनों में ही भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। इसके अलावा तीसरे दिन रविवार को भी फिल्म ने तगड़ी कमाई की। पिछले कई हफ्तों से भारत में कमाई के मामले में नंबर एक पर चल रही अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। हालांकि दृश्यम 2 अभी भी कमाई कर रही है।
केवल 2 दिनों में ही किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म अवतार का पहला पार्ट जब रिलीज हुआ था, तो भारत सहित पूरी दुनिया के दर्शकों को काफी पसंद आया था। जिसके बाद लोगों को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का 13 सालों से इंतजार था। अवतार 2 (अवतार द वे ऑफ वाटर) फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून द्वारा किया गया है इस फिल्म में लोगों को ऐसी दुनिया दिखाई गई है इसे देखकर यह साफ हो गया है कि लोगों का इस फिल्म के प्रति इंतजार बेकार नहीं गया। अवतार 2 फिल्म ने भारत में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। इस फिल्म में रिलीज के केवल 2 दिनों में ही भारत में 100 करोड़ रुपए का कारोबार कर इतिहास रच दिया। इसके अलावा तीसरे दिन यानी रविवार को छुट्टी का भी इस फिल्म को भरपूर फायदा मिला। रविवार को इस फिल्म ने भारत में 40.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर कीर्तिमान रच दिया। ऐसे में इस फिल्म की कुल कमाई अब तक 132.95 करोड रुपए हो गई है।
दृश्यम दो की छीनी बादशाहत 
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम दो पिछले 4 सप्ताह से सिनेमाघरों पर राज कर रही थी और लगातार भारत में कमाई करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई थी। अवतार 2 फिल्म ने रिलीज होने के 2 दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार पहले नंबर पर काबिज फिल्म दृश्यम दो की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। हालांकि अभी भी तरह संपूर्ण भारत में करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है, मगर फिल्म अवतार 2 अब कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 को पहले पायदान को से हटाकर खुद को काबिज कर लिया है।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...