एटीके ने चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। बिना दर्शकों के खेले एक इंडियन सुपर लीग फाइनल में एटीके ने यह खिताब अपने ना किया।
जेवियर हर्नांडिज (10वां और 93वां) और एडु गार्सिया (48वां मिनट) ने एटीके के लिए गोल दागे, वहीं, चेन्नइयन की ओर से केवल एक गोल 69वें मिनट में वाल्सकिस ने किया। कोरोना वायरस का भी इस स्टेडियम में असर देखने को मिला। इसके चलते यह मैच दर्शकों के बिना ही खेला गया था।
बताते चलें कि, पहले हाफ में एटीके हर्नांडिज के दम पर 1-0 से आगे था। और दूसरे हाफ में गार्सिया ने उसकी बढ़त दुगुनी कर दी। इस बीच चेन्नइयन के लिए वाल्सकिस ने 69वें मिनट में पहला गोल दाग। हर्नाडिज ने स्टापेज टाइम में एटीके के लिए तीसरा गोल किया। एटीके ने खिताब की तिकड़ी के साथ ही एएफसी कप में जगह बना ली।