1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. थाने ले जा रहे ASI का कान चोर ने दांतो से काटकर किया अलग, चोर को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

थाने ले जा रहे ASI का कान चोर ने दांतो से काटकर किया अलग, चोर को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
थाने ले जा रहे ASI का कान चोर ने दांतो से काटकर किया अलग, चोर को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाती है। इसमें कई अपराधी रास्ते में ले जाते वक्त भागने में कामयाब हो जाते है, तो कई पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश करते हैं। बुधवार को पंजाब के होशियार पुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे।

दरअसल, एक चोर ने ASI का कान दांतो से काटकर अलगकर दिया। आरोपी ने जब घटना को अंजाम दिया तो ASI चीख पड़े। आरोपी को काबू में पाने के लिए पुलिस को जंजीर का सहारा लेना पड़ा।

ASI कौशल चंद की मानें तो बुधवार सुबह चौहाल गांव में एक युवक चोरी करने के उद्देश्य से गांव में घुसा। जिसके बाद वहां के लोगो ने उसको पकड़ लिया, और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले जा रही थी। इसी बीच वो भागने की कोशिश करने लगा।

आरोपी ने ASI कौशल चंद के कान को अपनी दांतो से काटकर अलग कर दिया। साथी पुलिस वाले किसी तरह से आरोपी को जंजीरो में जकड़कर काबू में किया। घायल ASI कौशल चंद को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वासी नीलकंठ का रहने वाला है। जिसके खिलाफ इस मामले में भी कार्रवाई की जायेगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...