उत्तराखंड में बुधवार को एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है।
बाजपुर निवासी 53 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। उसे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे, इन कुल 55 मरीजों में से 36 ठीक हो चुके हैं। इनमें पश्चिम बंगाल निवासी दो जमातियों को बुधवार को ही दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में फिलहाल सिर्फ 19 एक्टिव केस है जिनका इलाज़ चल रहा है।