रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी चकाचौंध सभी को पसंद आती है लेकिन इसके पीछे के काले सच से अभी आधी दुनिया अंजान ही है। इस चकाचौंध में शामिल होने के लिए नयी-नयी लड़कियों को कितना कुछ भुगतना पड़ता था। इसका पर्दा कई एक्ट्रेस ने फेम मिलने के बाद किया तो कई तो इसको बुरा सपना समझकर भूल गयी। इसी कड़ी में इन दिनों अंकिता लोखंडे सुर्खियों में बनी हुयी है।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड यानि अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आती रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से अंकिता कई खुलासे करते भी नजर आयी है। इसी बीच एक बार फिर अंकिता ने एक चौंकाने वाला खुलासे किया है,जिसके जानकर हर कोई हैरान होने वाला है।
बता दें कि अंकिता ने ये खुलास एक इंटरव्यू के माध्यम से किया है जिसमें उन्होंने बताया कि एक फिल्म में रोल देने के बदले प्रोड्यूसर उनके साथ सोना चाहता था। इतना ही नहीं जब वह फिल्मों में पहुंची तो एक दिग्गज एक्टर के इरादे और छूने का तरीका उन्हें सही नहीं लगा था।
उन्होंने बताया- जब मैं साउथ फिल्मों के लिए बुलाई गई तो उस वक्त मैं 19 से 20 साल की थी और कमरे में एक आदमी था। उसने मुझसे कहा था कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। इस पर पूछा कि किस तरह का कॉम्प्रोमाइज करना होगा? क्या मुझे डिनर-पार्टी के लिए जाना होगा? फिल्म के प्रोड्यूसर क्या चाहते हैं? तो जवाब मिला कि आपको साथ सोना होगा।
इसके आगे अंकिता ने बताया कि जब वो टीवी पर काम के लिए वापस आई तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उस वक्त एक बड़े एक्टर ने अंकिता को गलत तरीके से हाथ मिलाया था जिससे वो असहज हो गई थी। हालांकि अंकिता ने उस एक्टर का नाम नहीं बताया ।
इस इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने अपने और सुशांत के रिलेशन को लेकर भी काफी बातें शेयर की और दोनों के ब्रेकअप को लेकर भी काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि वह अब तक चुप इसलिए थीं क्योंकि वह अपने रिलेशनशिप का तमाशा नहीं करना चाहती थीं। वह सुशांत को ब्लेम नहीं कर रही हैं, लेकिन वह ट्रोलिंग से काफी परेशान हुईं।
अंकिता ने कहा- आज लोग मुझको आकर बोल रहे हैं। तुमने छोड़ा सुशांत को। मैं उनसे पूछना चाहूंगी कि आप ऐसा कैसे कह सकते हो? किसी को मेरी बात नहीं पता। सुशांत… मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही। मुझे लगता है कि वह अपनी च्वाइस को लेकर बिल्कुल क्लियर थे। वह अपने करियर के साथ आगे बढ़ना चाहता था। उसने अपना करियर चुना और चला गया लेकिन दो-ढाई साल में मैंने बहुत कुछ झेला है।
अंकिता ने कहा- मेरे लिए मूव ऑन करना आसान नहीं था, लेकिन मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहा। मेरी जिंदगी खत्म हो गई थीं, मैं खत्म हो गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही हूं। मैंने सुशांत से कहा था कि चल तेरी जिंदगी है, तुझे जाना है तो जा लेकिन मैं अंदर ही अंदर मैं टूट गई थी।
आपको बता दें कि अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो पवित्र रिश्ता से की थी। इस शो की वजह से वे घर-घर में फेमस हुई। इसी शो से अंकिता-सुशांत एक-दूसरे के करीब आए थे। पवित्र रिश्ता के बाद अंकिता ने झलक दिखला जा और कॉमेडी सर्कस जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। करीब चार साल के ब्रेक के बाद अंकिता ने 2018 में कंगना रनोट के साथ फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया था।