कुशीनगर का खड्डा थाना और हनुमानगंज थाना जो कि बिहार से सटा हुआ है ये दोनों थाना पशु तस्करी का हब बना हुआ है। हुनमंगनज थाना के पुलिस चौकी के ठीक बगल में पशु तस्करी का खेल जोरो पर है।
वहीं स्थानीय पुलिस मूक बनकर सब कुछ देखती रहती है। पशुओं को ट्रकों में लादकर भेजा जाता है। इस मामले की भनक लगने पर जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो तस्करों में खलबली मच गई और तमाम तरह के बहाने देने लगे।
एक तरफ जहां योगी सरकार पशुओं को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चला रही है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस और तस्कर मिलकर पशु तस्करी करने में जुटे हुए है। इस मामले की जानकारी के लिए हमारे संवाददाता स्थीनय पुलिस से बात की तो पुलिस अधिकारी ने बात को गोल-गोल करके घूमने लगे।