1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर की तरफ से एक आदेश जारी, पढ़े

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर की तरफ से एक आदेश जारी, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
<b>उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर की तरफ से एक आदेश जारी, पढ़े

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर की तरफ से एक आदेश जारी, पढ़े

भ्रष्टाचार और नियम विरुद्ध तरीके से प्रमोशन पाले वालों के खिलाफ प्रदेश की योगी सरकार सख्त है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को योगी सरकार ने चार अपर जिला सूचना अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

सरकार ने चारों अधिकारियों को डिमोट कर चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर की तरफ से एक आदेश जारी हुआ है। आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय प्रचार संगठन के तहत जिला सूचना कार्यालयों में कार्यरत रहे इन कर्मचारियों को तीन नवंबर 2014 को नियम विरुद्ध ढंग से प्रोन्नति दी गई थी।

बाद में पदोन्नत होकर ये कर्मचारी अपर जिला सूचना अधिकारी के पद तक पहुंच गए थे। अब सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...