बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से ही वह नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
इन सबके बाद भी वो हेल्थ अपडेट देते रहते है और अपने फैंस के लिए पोस्ट भी कर रहे है। उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस के लिए एक पोस्ट की है जो बड़ी वायरल हो रही है।
दरअसल उन्होंने अपने फैंस को सीख देते हुए एक संस्कृत का श्लोक ट्वीट किया है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं।
अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए। बता दे, अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स का स्वैब टेस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं।
इस पोस्ट से पहले भी अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक कविता शेयर की थी।