अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी नेे अपने अध्ययन में दावा किया है कि जूतों से भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। अभी तक कोरोना वायरस को फैलने से रोकनेेेे के लिए मुंह ढ़कने और अच्छे से हाथ धोनेे पर ही जोर दिया जा रहा है। लेकिन ऐजनी के अनुसार जूतों से भी संक्रमण फैलने का खतरा है।
अमेरिकी एजेंसी सेंटर फाॅर डिसेज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( CDC ) के जर्नल में छपे अध्ययन के मुताबिक शोधकर्ताओं ने चीन के वुहान शहर के अस्पाल से फर्श और हवा के सैंपल लिए। अध्ययन में पाया गया कि आईसीयू में तैनात आधे से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों के जूतों के सोल में कोरोना वायरस मौजूद था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अस्पताल के फर्श पर 100 फीसदी पाॅजिटिव रेट था जबकि वहां कोई मरीज नहीं गया था। केवल स्वास्थ्यकर्मी ही गये थे।
शोधकर्ताओं ने शोध में लिखा, कि मेडिकल स्टाफ के जूतों का सोल भी संक्रमण फैलाने का वाहक हो सकता है। हम यह सिफारिश करते हैं कि बाहर निकलने से पहले अपने जूतों को अच्छे से संक्रमण से मुक्त करना चाहिए।