अलीगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दीवानी न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर डॉग स्क्वायड और अन्य टीमों के साथ पुलिस फोर्स ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है।
वहीं न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए दीवानी न्यायालय के पांचो गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और इस दौरान न्यायालय में जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की गई।
साथ ही अधिवक्ताओं की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।