रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भाई और बॉलीवुड एक्टर महेश भट्ट का बेटा राहुल भट्ट बॉलीवुड फिल्म ‘सेक्शन 375’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए राहुल भट्ट को न्यूड होना पड़ा था। यह फिल्म थी ‘मैन नेकेड’। जैसे की फिल्म के नाम से ही पता लग रहा है कि फिल्म में न्यूड सीन होगा। बता दें कि ये 2 घंटे की एक शॉर्ट फिल्म थी। इस फिल्म के किस्से शेयर करते हुए एक्टर राहुल ने बताया कि 2 घंटे की इस फिल्म को एक्टर ने सिंगल शॉट में कंप्लीट कर दिया था। फिल्म में राहुल ने 40 साल के एक्टर की भूमिका निभायी थी जिसके लिए उन्हें न्यूड शूट करना पड़ा था।
बता दें कि फिल्म ‘मैन नेकेड’ की कहानी एक ऐसे एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है , जिसमें रॉनी 40 साल का होता है और उसे आभास हो जाता है कि अब उसका करियर खत्म हो गया है, जिसके बाद रॉनी डिप्रेशन में चला जाता है और शराब पीकर घर में सारे कपड़े उतार के एकदम न्यूड पड़ा रहता है। एकदम से आधी रात में उसके घर की घंटी बजती है और जब दरवाजा खुलता है तो रॉनी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। और देखते ही देखते रॉकी के ये न्यूड विडियो वायरल हो जाते है, जिससे एक्टर को लगता है अब उसका करियर खत्म हो गया, लेकिन उसके बाद वो स्टार बन जाता है।