नई दिल्ली : अभिनेत्री आलिया भट्ट लगातार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्मों में नजर आ रही है, जिसे लेकर उन्हें भंसाली की फर्स्ट च्वाइस भी कहा जा रहा है। गौरतलब है कि एकबार फिर आलिया संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आने वाली है। जो बहुत पहले ही कंपलीट हो गया होता, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह पूरा नहीं हो सका।
आपको बता दें कि एकबार फिर इस फिल्म का निर्माण शुरू हो चुका है। जिसे लेकर अब दो गानें की शूटिंग होनी है, जिसे आलिया पर फिल्माया जायेगा। इन दोनों गाने के लिए आलिया लगातार तैयारी कर रही है, जिससे वो इस गाने में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकें।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट को इन दोनों गाने के लिए दो सप्ताह का ब्रेक दिया गया है, जिससे वो इस गाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। खबरों की मानें तो इस गाने की शूटिंग फरवरी के तीसरे सप्ताह में होने है।
View this post on Instagram
सूत्रों की मानें तो इस गाने में आलिया के अलावा 200 Background dancers भी नजर आएंगी, जो आलिया को चैलेंज देती नजर आयेगी। बता दें कि इस गानें को मुंबई के फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा।
View this post on Instagram
अगर हम गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की बात करें तो, यह फिल्म एक कम उम्र में वेश्यावृत्ति में धकेले जाने वाली महिला पर केंद्रित है, जो बाद में अपने ग्राहकों के संपर्क में आने से एक बेहद प्रभावशाली दलाल बन गईं। जिसमें कई गैंगस्टर भी शामिल होते है। बता दें कि यह फिल्म दीवाली 2021 के दौरान रिलीज होगा।