बिहार में नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार सूबे के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ लेने वाले मंत्रियों में 5 मंत्री जेडीयू कोटे से बने हैं तो सात मंत्री बीजेपी के हैं। 1-1 पद हम और वीआईपी को मिला है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के मौके पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया- ”घुटन तो उन्हें भी होगी घोंटकर गला आवाम के फैसले का आज सरेआम जो सच की कसम खा रहे हैं।
घुटन तो उन्हें भी होगी
घोंटकर गला आवाम के फ़ैसले का
आज सरेआम जो सच की क़सम खा रहे हैं.#Bihar— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2020
अखिलेश यादव के अलावा तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा। तेजस्वी ने नीतीश को मनोनीत सीएम बताया है। ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ।
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2020
आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।