1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. लॉकडाउन के बाद हवाई सफर हो सकता है तीन गुना महंगा

लॉकडाउन के बाद हवाई सफर हो सकता है तीन गुना महंगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लॉकडाउन के बाद हवाई सफर हो सकता है तीन गुना महंगा

इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दुनियाभर के देश झेल रहे है। तो वहीं भारत में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे भारत पर 21 दिन का लॉकडाउन लगा रखा है, लेकिन जानकारों का मानना है कि लॉकडाउन के बाद जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। मिडल क्लास के लिए हवाई सफर करना और मुश्किल हो सकता है।

बता दे, लॉकडाउन के बाद हवाई किराया मे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एयरलाइंस ने इसके संकेत दे दिए है। बताते चले, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एयरलाइंस एक तिहाई के ऑक्यूपेंसी के साथ ऑपरेट करेंगी, जिसकी वजह से आपको हवाई यात्रा तीन गुना तक महंगी पड़ सकती है।

कुछ जानकारों का मानना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद हवाई सफर तीन गुना तक महंगा हो सकता है। बता दे, लॉकडाउन के बाद एक ऐसी व्यवस्था बन सकती है, जिसके तहत 180 सीटों के कैरियर में सिर्फ 60 यात्री सफर कर सकेंगे। इस नुकसान की भरपाई के लिए एयरलाइंस 1.5 से तीन गुना तक ज्यादा किराया वसूल सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...