{ आगरा से शिव कुमार की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस ने आगरा में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुरे प्रदेश के कई जनपद से जितने मामले नहीं है उतने तो एक दिन में आगरा से आ गए है। कल यानी सोमवार को 39 मरीज मिले वहीं 2 दिन में 51 मरीज मिल चुके है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी और अब इतनी संख्या में रोज़ मरीजों का मिलना कहीं ना कहीं अशुभ संकेत है। मार्च से अब तक इससे पहले एक ही दिन में कभी इतने मरीज नहीं मिले।
अब तक जिले में कोरोना के 142 मरीज मिल चुके हैं और अब प्रशासन पर सवाल उठने लगे है। अस्पतालों के माध्यम से संक्रमित हुए लोगों की संख्या भी 40 पार कर गयी है। अब ऐसे में उनके सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटीन करना चुनौती होने वाला है।
इसके अलावा सीकरी में गाइड और उसके परिवार के 13 लोग संक्रमित मिले हैं। अगर प्रशासन ने जमातियों को पहले ही ट्रेस कर क्वारंटीन कर लिया होता तो आज तस्वीर यह नहीं होती।