आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में देर रात्रि को श्रीश्याम जी धर्म कांटे पर छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया।
बदमाशों ने धर्मकाटे पर बैठे बाप – बेटे से पैसों की मांग की।पैसे ना देने पर बदमाशों ने बाप बेटे पर गोलियां चलाई गई।जिसमें की एक गोली बेटे के पैर में लगी।
बदमाश कांटे पर रखे कैश को लूटकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए धर्मकांटा स्वामी के बेटे को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया । पुलिस जांच में जुटी।