आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, अब आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 149 हो गयी है।
जो नया पॉजिटिव केस है वह संक्रमित रोगी के सीधे संपर्क में आया। यह डॉक्टर का मरीज हैं। आगरा में अब कुल संक्रमितों की संख्या 149 हो गई है।
ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर कैसे प्रदेश में सबसे अधिक मरीज आगरा में हो गए ?
आगरा में जिस तरह से केस बढ़ते जा रहे है उस हिसाब से तो हम यह कह सकते है कि जिला अधिकारी का मैनेजमेंट और चिकित्सा विभाग की प्लानिंग फ़ैल हो गयी है।
और अब ताज नगरी आगरी कैसे इन संकट से बाहर आएगी ये बड़ा सवाल है !
दरअसल कोरोना वायरस ने आगरा में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुरे प्रदेश के कई जनपद से जितने मामले नहीं है उतने तो एक दिन में आगरा से आ गए है।
सोमवार को 39 मरीज मिले वहीं 2 दिन में 60 मरीज मिल चुके है।
अस्पतालों के माध्यम से संक्रमित हुए लोगों की संख्या भी 40 पार कर गयी है। अब ऐसे में उनके सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटीन करना चुनौती होने वाला है।
इसके अलावा सीकरी में गाइड और उसके परिवार के 13 लोग संक्रमित मिले हैं। अगर प्रशासन ने जमातियों को पहले ही ट्रेस कर क्वारंटीन कर लिया होता तो आज तस्वीर यह नहीं होती।
पारस अस्पताल की वजह से 25 से अधिक लोगों की जान संकट में है तो उसे समय रहते क्यों नहीं सील किया गया ?
फतेहपुरी सीकरी के गाइड से जुड़े मामले में भी यही गलती की गयी वही 80 से अधिक पॉजिटिव जमातियों को समय रहते चिन्हित नहीं किया गया।