1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. AGR मामला: दूरसंचार विभाग को भारती एयरटेल ने जमा किए 8,004 करोड़ रुपए

AGR मामला: दूरसंचार विभाग को भारती एयरटेल ने जमा किए 8,004 करोड़ रुपए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दूरसंचार विभाग को भारती एयरटेल ने समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाए को लेकर शिनवार को 8,004 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। इससे पहले 17 फरवरी को कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। इस तरह कंपनी ने अब तक कुल 18,004 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। एसे में अब एयरटेल को 17000 करोड़ रुपए और चुकाने हैं।

बताते चले कि, हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा था कि निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के पास पांच अरब डॉलर के सांविधिक बकाए को चुकाने की वित्तीय क्षमता है। इससे पहले उच्चतम न्यायलय ने इस महीने दूरसंचार कंपनियों से कहा था कि वे उसके 24 अक्तूबर, 2019 के फैसले का अनुपालन करें। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में दूरसंचार विभाग की समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की परिभाषा को उचित ठहराया था।

इसके आगे मूडीज ने कहा कि 35,300 करोड़ रुपए के नगद भुगतान से भारती एयरटेल की ऋण की गुणवत्ता पर कोई उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड़ेगा। उसकी मौजूदा रेटिंग में उसकी स्थिति संतोषजनक रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...