1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पहले दिन बारिश के भेंट चढ़ने के बाद, साउथैंप्टन में मौसम हुआ साफ, कुछ ही देर में होगा टॉस

पहले दिन बारिश के भेंट चढ़ने के बाद, साउथैंप्टन में मौसम हुआ साफ, कुछ ही देर में होगा टॉस

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पहले दिन बारिश के भेंट चढ़ने के बाद, साउथैंप्टन में मौसम हुआ साफ, कुछ ही देर में होगा टॉस

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। शनिवार को मैच का दूसरा दिन खेला जाना है। आज साउथैंप्टन में मौसम पूरी तरह से साफ है। इस स्थिति में इस बात की पूरी उम्मीद है कि, मुकाबला अपने तय समय पर ही शुरू होगा।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी थी। भारतीय टीम पूरी तरह से संतुलित लग रही है। टीम की बल्लेबाजी लाइनअप बेहद मजबूत दिख रही है। वहीं टीम की गेंदबाजी पूरी तरह से विश्व स्तरीय है जिसमें बतौर स्पिनर जडेजा व अश्विन हैं तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मो. शमी व इशांत शर्मा हैं। इन तीनों ने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

बात करें न्यूजीलैंड की तो इस टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान अब तक नहीं किया है। न्यूजीलैंड की टीम भी स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित है और पारी की शुरुआत डेवोन कोनवे के साथ टाम लाथम कर सकते हैं। वहीं इसके बाद टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान केन विलियमसन, रोस टेलर और हेनरी निकोल्स के हाथों में होगी। बीजे वाटलिंग का बतौर विकेटकीपर ये आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

जबकि कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण जबरदस्त है और टीम इंडिया के लिए ये सबसे बड़ी चिंता है। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी व नील वैगनर तो टीम में जरूर होंगे तो वहीं कोलिन डी गैंडहोम, काइल जैमिसन, मैट हेनरी व एजाज पटेल में से किसे मौका मिलता है।

दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।

किवी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोनवे, टाम लाथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टाम ब्लंडेल, एजाज पटेल, विल यंग।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...