1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ओलंपिक टलने के बाद दुनिया के सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम विंबलडन के आयोजन पर बढा खतरा

ओलंपिक टलने के बाद दुनिया के सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम विंबलडन के आयोजन पर बढा खतरा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ओलंपिक टलने के बाद दुनिया के सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम विंबलडन के आयोजन पर बढा खतरा

दुनिया भर के देशों पर लगातार बढ रहें खतरनाक कोरोना वायरस के असर को देखते हुए लगातार खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ बातचीत करके टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। जापान के इस फैसले का दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों ने सम्मान किया है।

लेकिन अब दुनिया के सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम के आयोजन पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। जिसके लिए ऑल इंग्लैंड क्लब ने कहा है कि, कोरोना वायरस महामारी के चलते विंबलडन को स्थगित या रद्द करने पर फैसला अगले हफ्ते किया जाएगा।

विंलबडन के स्थगित को लेकर क्लब ने आपात बैठक बुलाई। तो वहीं 29 जून से 12 जुलाई तक ग्रास कोर्ट का यह टूर्नामेंट खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर आयोजक पहले ही साफ कर चुके है कि, खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के टूर्नामेंट करवाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से विंबलडन कभी रद्द नहीं हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...