1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: क्षिप्रा नदी में आस्था की डुबकी , पूजन-अर्चन कर सीएम मोहन ने माँ को चढ़ाई चुनरी

Loksabha Election: क्षिप्रा नदी में आस्था की डुबकी , पूजन-अर्चन कर सीएम मोहन ने माँ को चढ़ाई चुनरी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज चुनाव अभियान के दौरान उज्जैन की पुण्य सलिला क्षिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां क्षिप्रा का पूजन-अर्चन कर चुनरी चढ़ाई. साथ ही मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर निशाना भी साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए क्षिप्रा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाकर मां क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं .

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: क्षिप्रा नदी में आस्था की डुबकी , पूजन-अर्चन कर सीएम मोहन ने माँ को चढ़ाई चुनरी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने आज चुनाव अभियान (Election Campaign) के दौरान उज्जैन (Ujjain) के दत्त अखाड़ा क्षेत्र में क्षिप्रा नदी (Shipra River Ujjain) में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां क्षिप्रा का पूजन-अर्चन कर चुनरी चढ़ाई.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर निशाना साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए क्षिप्रा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाकर मां क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं.स्नान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से है, बाबा महाकाल की इस नगरी में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. मां शिप्रा के पावन तट पर हमारी परंपरा है कि स्नान के बाद यहां अपने तीर्थ की महत्ता बढ़ाएं.

डॉ यादव ने कहा कि बड़ा दुख होता है कि कभी-कभी लोग मां क्षिप्रा पर प्रश्न करते हैं. हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है, इसकी पवित्रता बना कर रखना चाहिए. आज मैनें मां शिप्रा के किनारे आकर स्नान किया. कल से यहां पंचकोशी की बड़ी परिक्रमा प्रारंभ होगी उसमें लोग आस्था और श्रद्धा से आते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के कारण उज्जैन में पूरे साल नदी का जल मिल रहा है, मुझे इस बात का संतोष है.आज से 20 साल पहले यहां नवंबर दिसंबर के पानी नहीं मिलता था…”

शिप्रा की पवित्रता को बनाए रखना चाहिए 
स्नान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां शिप्रा से है. बाबा महाकाल की नगरी में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. मां शिप्रा के पावन तट पर हमारी परंपरा है कि स्नान के बाद यहां अपने तीर्थ की महत्ता बढ़ाएं. सीएम ने आगे कहा कि बड़ा दुख होता है कि कभी-कभी लोग मां शिप्रा पर प्रश्न करते हैं. हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है, इसकी पवित्रता बना कर रखना चाहिए.

70 साल से अधिक बुजुर्गों के भरवाए आयुष्मान फॉर्म 
बता दें कि मोहन यादव फ्रीगंज इलाके में आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान में शामिल हुए. सीएम ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत के तहत फॉर्म भरवाए. नव मतदाता और लाभार्थियों से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, सीएम हीरामिल रोड स्थित मनोरमा गार्डन में उज्जैन उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने किया था विरोध 
बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने शिप्रा में गंदे नाले का पानी मिलने का विरोध किया था. महेश परमार नाले के पास ही बैठ गए थे और दुर्गंध वाले पानी के शिप्रा में मिलने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर प्रश्न उठाए थे. इसके बाद परमार ने गंदे नाले के पानी के कारण मैली हो रही मां शिप्रा में ही डुबकी लगाई थी. पानी का आचमन कर सूर्य को अर्ध्य भी चढ़ाया था. महेश परमार द्वारा केंद्र और राज्य सरकार पर शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर उठाए गए प्रश्न के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रामघाट पहुंचे जहां उन्होंने मां शिप्रा को पावन और स्वच्छ बताते हुए डुबकी लगाई.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...