नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लगे नाइटकर्फ्यू के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में भी बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर लगा दिया गया है, जो आज रात से 17 अप्रैल तक लागू रहेगा। अगर हम समय की बात करें तो, अन्य राज्यों की तरह यहां भी रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं।
Noida administration imposes night prohibition/regulation order in the district from 10pm to 5am till 17th April 2021. All movement of essential goods/commodities and essential/medical services shall be exempted. pic.twitter.com/3enU79V2m8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2021
निर्देश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं, चिकित्सा सेवाओं के लिए मूवमेंट जारी रहेगा। सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कोचिंग को भी छूट नहीं दी गई है। वहीं गाजियाबाद के DM अजय शंकर पांडेय ने भी सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह परीक्षा के दिन खुल सकेंगे।
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने के दृष्टिगत रात्रिकालीन कर्फ्यू का आदेश। @UPGovt @CMOfficeUP @CommissionerKnp https://t.co/hPCBcBgPcM pic.twitter.com/zkKfN8k8gF
— DM Kanpur Nagar (@DMKanpur) April 8, 2021
बता दें कि इससे पहले राजधानी लखनऊ में भी स्कूल और कॉलेज कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं। राजधानी में सभी मेडिकल, नर्सिंग और पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों को 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कानपुर के जिलाधिकारी ने भी जिले में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है। आदेश में उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों में परीक्षाएं या प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वे परीक्षा/प्रैक्टिकल खत्म कराने के बाद स्कूल बंद करेंगे। जिले में 30 अप्रैल तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं।
लखनऊ में कोविड19 संक्रमण पर नियंत्रण हेतु तत्काल प्रभाव से दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक चिकित्सा, नर्सिंग एवम् पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी प्रबंधधीन विद्यालय, महाविद्यालय एवम् शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग संस्थान बंद किए जाते हैं।
— DM Lucknow (@AdminLKO) April 7, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगभग 6 हजार कोरोना संक्रमण के सामने प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 31,987 हो चुके हैं। जबकि अब तक 8,964 मरीजों की मौत हो चुकी है।