1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. आदित्य नारायण की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेरे

आदित्य नारायण की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेरे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आदित्य नारायण की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेरे

आदित्य नारायण इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं। इसके अलावा वो अपने सेविंग को लेकर भी मीडिया में छाए रहे।

https://www.instagram.com/p/CGXI3TshXmK/

अब आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने उनकी शादी को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि हम कई सालों से श्वेता अग्रवाल को जानते थे लेकिन सिर्फ आदित्य की फ्रेंड के तौर पर। मैं भी चाहते थे कि आदित्य जल्द से जल्द सेटल हो जाए।

https://www.instagram.com/p/CF7IroBBax-/

गायक और अभिनेता आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को मंदिर में सात फेरे लेंगे।  इस मौके पर उनके खास दोस्त और परिवार के कुछ सदस्य ही उपस्थित होंगेl

हालांकि इसके बाद वह एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दे सकते हैंl आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को शादी करने वाले हैंl कोरोना वायरस महामारी के चलते वह इसे भव्य और दिव्य नहीं बनाएंगे।

https://www.instagram.com/p/CFbZ0YxhDta/

हाल ही में एक इंटरव्यू में आदित्य ने अपने शादी के बारे में बात की हैl उन्होंने कहा, ‘भले ही शादी यह छोटे स्तर पर की जा रही हो लेकिन परिस्थितियां सामान्य होने के बाद हम एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगेl’

इस बारे में बताते हुए आदित्य नारायण ने आगे कहा, ‘हम 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं कोरोना महामारी के चलते हम परिवार वालों और खास दोस्तों को ही बुलाएंगेl महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा लोगों को शादी में उपस्थित होने पर मनाही है लेकिन हम बाद में एक भव्य रिसेप्शन करने का विचार कर रहे हैं लेकिन फिलहाल यह शादी एक मंदिर में होगी और कुछ खास लोग ही उपस्थित होंगेl’

आदित्य और श्वेता दोनों पहली बार ‘शापित’ फिल्म की शूटिंग के अवसर पर मिले थेl इसके बाद पिछले 10 वर्षों से दोनों रिलेशनशिप में हैंl अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘हर रिश्ते की तरह हमने भी पिछले 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैंl

शादी अब मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है और मुझे लगता है कि हम नवंबर या दिसंबर में शादी कर लेंगेl मेरे माता-पिता श्वेता को बहुत पसंद करते हैंl मैं खुश हूं कि मुझे अपनी अर्धांगिनी के तौर पर वह मिली है।

इसके पहले इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कर और आदित्य नारायण की शादी की खबरें उड़ी थीl वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रोमो में इस बात की बात भी कही गई थीl हालांकि यह एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ था ताकि शो की रेटिंग को बढ़ाया जा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...