रवीना टंडन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में अपनी आने वाली बेब सीरीज की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने हाल में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शूटिंग के सेट से कई फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में रवीना स्नोफॉल एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। रवीना टंडन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें वह अपने दोनों हाथों को फैलाकर स्नोफॉल में एक छोटे से बच्चे की तरह डांस कर रही हैं।
रवीना टंडन ने वीडियो को शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत सा मैसेज भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है। रवीना ने लिखा इतना खबूसूरत स्नोफॉल देखकर मैं वंडरलैंड में पहुंचाई जाती हूं।
सभी चिंताओं को भूल जाओ और अपने अंदर के बच्चे को बाहर निकाले। अगर जादू है तो मैं पूरी दुनिया के लोगों को लिए प्रार्थना करती हूं। ताकि सभी लोग अपने जीवन में खुश रहें और आजाद रहें।
रवीना टंडन के वायरल हो रहे वीडियो में वह बर्फ की बारिश में बच्चे की तरह एक्साइटेड दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने मनाली के खूबसूरत मौसम दिखाते हुए अपने फैंस के साथ कई वीडियो और फोटो शेयर किया है। रवीना टंडन के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साउथ के सुपरस्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त भी उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन कई सालों बाद फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रही हैं। बीते साल एक्ट्रेस नच बलिए 9 में बतौर जज नजर आई थीं।