पश्चिम बंगाल से टीएमसी की एमपी और एक्टर नुसरत जहां सोशल मीडिया में काफ़ी लोकप्रिय हैं। कभी अपनी तस्वीरों तो कभी आज़ाद-ख़्याली और कभी विवादों के लिए नुसरत ख़बरों में बनी रहती हैं।
नुसरत जितनी ख़ूबसूरत और स्टाइलिश हैं, उतनी ही बेबाक भी। इसीलिए कई बार वो विवादों में फंस जाती हैं। फ़िलहाल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपनी नई तस्वीरों के लिए चर्चा में हैं। नुसरत के ताज़ा फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई।
नुसरत जहां टीएमसी सांसद हैं और एक्ट्रेस भी हैं। नुसरत जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, और अपनी जिंदगी की झलक फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। नुसरत जहां ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में वह फेस्टिवल सीजन के मूड में हैं और गजब की फैशन सेंस भी दिखा रही हैं। हालांकि यह वीडियो उनके पुराने फोटोशूट को मिक्स करने बनाया गया है, लेकिन नुसरत जहां के फैन्स को उनका अंदाज पसंद आ रहा है।
नुसरत जहां ने बंगाली फिल्म में डेब्यू राज चक्रवर्ती की फिल्म शोत्रु से किया था। इसके बाद वह ‘खोका 420’, ‘खिलाड़ी’, ‘सोंधे नमार आगे’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी काफी सुर्खियों में रही थी।