1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नया योगा पार्टनर साथ देता आया नजर, इंस्टा पर साझा की तस्वीर

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नया योगा पार्टनर साथ देता आया नजर, इंस्टा पर साझा की तस्वीर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नया योगा पार्टनर साथ देता आया नजर, इंस्टा पर साझा की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर एक बात तो एकदम सटीक बैठती है कि वह ऑलटाइम हिट एंड फिट हैं। टीवी शो हो या जिम लुक मलाइका हर वक्त फिट एंड स्टाइलिश लुक में दिखती हैं।

हाल ही में मलाइका अरोड़ा  ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह योगा करती हुई नजर आ रही है। सिर्फ इतना ही नहीं मलाइका के इस वीडियो में उनका नया योगा पार्टनर भी नजर आ रहा है। मलाइका के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा  ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरा योग पार्टनर axl’, इस वीडियो में वह खुद योग करती दिख रही हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं मलाइका योग करते हुए पास बैठे PET डॉग बैठा है और फिर वह उसे खींचकर अपने सामने ले आती हैं। इसके बाद अपने डॉगी से योग करने को कहती हैं। डॉगी के साथ मलाइका का यह छोटा सा वीडियो बेहद क्यूट है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...