रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर लोगों को जमकर अपनी चपेट में ले रही है। महाराष्ट्र में तो कोरोना के एक्टिव केसो ने रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई के बॉलीवुड गलियारों से भी आए दिन कोई ना कोई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। आम जन से लेकर बी टाउन में कोरोना वायरस का खौफ दिलों में घहराया हुआ है। हर कोई इस महामारी से बचने के लिए फेस मास्क पहनने से लेकर बार-बार हाथ धोने तक हर एहतियात बरत रहे है। इसी बीच अब बी टाउन में अपने सेक्सी फिगर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोरा ने अपने साथ हुआ एक वाकया शेयर किया है।
मलाइका ने लिखा- पहले जब घर पर लोग आते थे तो मैं उन्हें बताती थी कि डरो नहीं मैंने अपने डॉगी के वैक्सीन लगवाई हुई है, अब मैं उनसे कहती हूं कि डरो मत, हमें वैक्सीन लग चुकी है।
आगे मलाइका ने लिखा- ‘हम सभी क्रेजी हो गए हैं, एक बार मैं एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में गई थी, मैंने कोहनी से बाथरूम का गेट खोला, मैंने अपने पैरों से टॉयलट की सीट उठाई, मैंने टिश्यू की मदद से पानी का नल खोला, अपने हाथ धोए,’
फिर बाहर आने के लिए कोहनी से बाथरूम का दरवाजा खोला और जब मैं लौटकर टेबल पर आई तो मुझे महसूस हुआ कि मैं अपनी पैंट्स तो चढ़ना ही भूल गई हूं।’ इसी के साथ मलाइका ने लाफिंग इमोज भी बनाए हैं।’
बता दें कि मलाइका अरोरा भी पिछले साल कोरोना की चपेट में आयी थी। एक्ट्रेस ने7 सितंबर 2020 को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसके बाद वो होम क्वरानंटीन हो गई थीं और कोरोना को हरा के स्वस्थ्य हो गयी।
बताते चलें कि इन दिनों बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोना पॉजिटिव है। आमिर खान से लेकर कार्तिक आर्यन, रणवीर कपूर, मनोज बाजपेयी, अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक, हाल ही में बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। कुछ समय पहले ही गली ब्वॉय फेम अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। उनके अलावा अभिनेत्री तारा सुतारिया ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि वो कोरोना की चपेट में आ गई थीं।