1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने डांस का लगाया तड़का, वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने डांस का लगाया तड़का, वीडियो हुआ वायरल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने डांस का लगाया तड़का, वीडियो हुआ वायरल

टीवी की मशहूर बहू IPS ऑफिसर संध्या राठी यानी दीपिका सिंह इस बार नवरात्री कुछ खास अंदाज में मना रही हैं। दरअसल दीपिका सिंह नवरात्री के हर दिन कुछ खास किया और सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो अपने फैंस के साथ शेयर भी किया हैं।

हाल ही में दीपिका सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस, श्रेया घोषाल के गाने ‘ओ बेखबर’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो में कफी खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उनके डांस मूव्स की हर कोई तारीफ कर रहा है। वीडियो में दीपिका के एक्सप्रेशंस भी काफी खूबसूरत लग रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दीपिका सिंह ने 2011 से 2016 तक ‘दीया बाती और हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाया था। जिससे उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार हो गई थी। इसके बाद 2018 में वे वेब सीरीज ‘द रियल सोलमेट’ में नजर आईं। इसके अलावा वह कलर्स टीवी के शो ‘कवच…महाशिवरात्रि’ में भी दिखी थीं।

दीपिका  की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2 मई 2014 को टेलीविजन शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...