आईपीएल टूर्नामेंट अभी जारी है। ऐसे में सभी खिलाड़ी और उनके परिवार के सदस्य उनके साथ दुबई में हैं। कई क्रिकेटर्स के पार्टनर उन्हें खेल के बीच चीयर अप करते भी नजर आते हैं। ऐसे में बॉलीवुक एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी दुबई में अपने जलवे बिखेर रही हैं।
अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पति विराट कोहली के साथ वायरल होती रहती हैं. इसी बीच अनुष्का की कई प्यारी फोटोज सामने आई हैं।
इन फोटोज में अनुष्का रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. वे अपना बेबी बंप भी बड़े कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं. रविवार को हुए आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में अनुष्का आरसीबी को चीयर अप करने पहुंची थी. इस दौरान वे रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं।
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह विराट कोहली के साथ दुबई में हैं। स्टेडियम में टीम RCB को चीयर्स करते हुए अनुष्का शर्मा की फोटो सामने आई है। इसमें वह रेड ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान के साथ वह बेहद क्यूट दिख रही हैं।
इससे पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा संग रोमांटिक फोटो शेयर की थी। बैकग्राउंड में सूरज ढलता नजर आ रहा था और दोनों स्विमिंग पूल में रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे थे। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने हाल ही में प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है। इनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है।
अनुष्का फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से अभी तक अनुष्का ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि बेबी होने के बाद वह नए प्रोजेक्ट्स साइन करेंगी।
अनुष्का शर्मा ने अष्टमी के मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें खाने की प्लेट में पूरी, चने और हलवा नजर आया। इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था, “आज इस खाने को बहुत मिस कर रही हूं।”
अनुष्का की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की थी। साथ ही फैन्स ने अनुष्का को अपना ध्यान रखने को भी कहा था।
बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बहुत जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं. जनवरी में अनुष्का शर्मा बच्चे को जन्म दे सकती हैं. डिलीवरी से ठीक पहले वे अपना सारा समय होने वाले बच्चे के पापा विराट के साथ दुबई में बिता रही हैं.