1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फिल्ममेकर आनंद एल राय कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है..

फिल्ममेकर आनंद एल राय कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है..

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फिल्ममेकर आनंद एल राय कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है..

फिल्ममेकर आनंद एल राय ने सोशल मीडिया के जरीए जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। निर्देशक अभी क्वारंटीन पर हैं।

बता दें, आनंद एल राय पिछले दिनों अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म ‘अंतरंगी रे’ की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में धनुष के साथ उन्होंने एक शेड्यूल खत्म किया, जिसके बाद फिल्म की टीम ने एक छोटा सा जश्न मनाया था।

आनंद ने ट्वीट किया, मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। मैं फिलहाल क्वारंटाइन पर हूं और अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहा हूं। जो भी हाल फिलहाल में मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो प्लीज खुद को क्वारंटाइन कर लें और प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें। आप सभी के सपोर्ट के लिए थैंक्यू।

वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आनंद ने अक्षय, सारा और धनुष के साथ आगरा में शूटिंग की थी। तो इससे इन तीनों स्टार्स पर भी खतरा मंडरा रहा है।

वैसे फिलहाल अक्षय और सारा तो मुंबई में ही हैं। आनंद के पॉजिटिव आने के बाद अब ये तीनों स्टार्स भी अपना टेस्ट कराएंगे। फैन्स भी तीनों के कोरोना रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...