1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर शाहीर शेख ने फैंस को दिया सरप्राइज, मंगेतर रूचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज

एक्टर शाहीर शेख ने फैंस को दिया सरप्राइज, मंगेतर रूचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्टर शाहीर शेख ने फैंस को दिया सरप्राइज, मंगेतर रूचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर शाहीर शेख ने हाल ही में अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। टेलीवीजन के मोस्ट बैचलर एक्टर शाहीर शेख ने अपनी मंगेतर रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज कर ली है।

एक्टर शाहीर शेख  ने कुछ दिन पहले ही रूचिका कपूर से मंगनी की थी। और अब यह खबर आ रही है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है।  मिली जानकारी के अनुसार, शाहिर और रुचिका जून 2021 में ट्रेडिशनल तरीके से शादी रचाएंगे।

कोर्ट मैरिज करने के बाद शाहिर शेख, रुचिका को अपने घर जम्मू कश्मीर लेकर गए हैं क्योंकि दोनों के शादी की खुशी में एक छोटी सी पार्टी रखी गई है।

वहीं दूसरी तरफ रुचिका के भी मुंबई वाले घर पर एक छोटा सा समारोह का आयोजन किया जाएगा। शाहिर शेख ने अपनी शादी के बाद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रुचिका कपूर के बारे में खुलकर बात की।

एक्टर शाहीर शेख ने कहा, “रुचिका अपने इमोशन को लेकर काफी ईमानदार है। हमारे रिश्ते के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हम पहले अच्छे दोस्त हैं। एक एक्टर होने के नाते मुझे हर वक्त कैमरा के सामने एक्टिंग करना पड़ता है लेकिन आखिरकार मुझे  ऐसा साथी मिल गया है जिसके सामने मुझे एक्टिंग नहीं करनी पड़ेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...